बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज जेल से रिहा, कहा- इस केस से कोई लेना-देना नहीं है

स्याना बवाल कांड में विभिन्न धाराओं में आरोपी बनाए गए योगेश राज की शुक्रवार को जिला कारागार से रिहाई हो गई। योगेश की रिहाई के वक्त किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पहले से ही कमर कसी हुई थी। इस संबंध में लगातार विहिप और संगठन के साथ पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी संपर्क साधे हुए थे। योगेश की गुपचुप रिहाई के संबंध में अमर उजाला पूर्व में ही खबर प्रकाशित कर चुका है।


 

बता दें कि गत तीन दिसंबर 2018 को स्याना की चिंगरावठी चौकी पर गोकशी को लेकर प्रदर्शन हुआ था। देखते ही देखते प्रदर्शन ने बवाल का रूप ले लिया था। जिसमें तत्कालीन स्याना कोतवाल सुबोध कुमार सिंह समेत चिंगरावठी निवासी युवक सुमित की गोली लगने से मौत हो गई थी।

मामले में पुलिस ने योगेश राज समेत 27 नामजद और 50-60 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। पुलिस ने मामले में 44 आरोपियों को जेल भेज दिया था।

आरोपियों पर शासन की संस्तुति के बाद राजद्रोह भी लगाया गया था। बीते दिनों मामले में योगेश राज समेत उसके चाचा व चचेरे भाई को हाईकोर्ट से जमानत भी मिल गई थी।

जबकि, उनकी जमानत से पूर्व भाजयुमो के पदाधिकारी व अन्य पांच आरोपी जमानत पर बाहर आए थे। जिनका फूल माला आदि पहनाकर स्वागत किया गया था। स्वागत का विरोध करने के लिए मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी व बेटा बीते दिनों एसएसपी से भी मिले थे।