ऑप्यूलेंट मॉल में हुआ स्टॉर ऑफ एनसीआर प्रतियोगिता, टीवी कलाकार भी हुए शामिल

सत्य विद्या विकास सेवा समिति द्वारा जीटी रोड स्थित ऑप्यूलेंट मॉल में स्टॉर ऑफ एनसीआर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डांसिंग सिंगिंग एवं मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर टीवी एक्टर एवं गाजियाबाद के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर भाजपा नेता पंकज त्यागी मौजूद रहे। वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर गौरव बंसल, वीर सिंह त्यागी, संजय बिंदल, मधु शर्मा, इकबाल अहमद, राजू कुमार, दैनिक अथाह के प्रमुख संवाददाता राजकुमार राणा, पंकज जाटव, अमित शर्मा उपस्थित रहे।


बॉलीवुड एवं टीवी एक्टर्स रसद दिलावर खान, बिग बॉस फेम एवं बॉलीवुड एक्टर जसवंत जाटव, बूगी बूगी विनर ममता श्रीवास्तव, हरियाणवी एक्टर शिवानी चौधरी, हरियाणवी एक्टर खुशी चौधरी उपस्थित रहे। इसके अलावा शहजाद दिलावर, एडवोकेट जाकिर हुसैन इमरान सलमानी अमन जावेद डॉक्टर हारून अरशद खान, नितिन शर्मा , निधि वर्मा, प्रमोद दीक्षित, मैरिज सलमानी सिमरन मोहम्मद गालिब, मुसरान खान, असलम मलिक, नाजिम चौधरी, वसीम अली, विकास मेहरौली, मनीष कुमार, अमन गुर्जर आदि लोग उपस्थित रहे। जबकि कार्यक्रम के आयोजक की भूमिका में सोहेब सलमानी मौजूद रहे।